 
			बिहार में हर क्षेत्र में आ रहा परिवर्तन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
रिपोर्ट:रांची डेस्क
बेगूसराय/शेखपुरा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बेगूसराय जिले के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के रचियाही और शेखपुरा जिले के घाटकोसुम्भा में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए राज्य की विकास यात्रा और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने विस्तार से रखा।
नितीश कुमार का कहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में भय और अराजकता का माहौल था। न इलाज की व्यवस्था थी, न सड़कें थीं, न बिजली और न ही शिक्षा की कोई ठोस व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि शाम के बाद लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे। हमारी सरकार बनने के बाद कानून का राज स्थापित हुआ और आज बिहार का एक-एक बच्चा खुद को सुरक्षित महसूस करता है।
नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले दो दशकों में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उनका कहना था कि “आज बिहार हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और देश की प्रगति में भी बिहार की बड़ी भूमिका है।”
सभी धर्मों और वर्गों के लिए समान विकास
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने सभी धर्मों और वर्गों के लोगों के हित में काम किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2006 में कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराने का निर्णय लिया गया था ताकि किसी प्रकार का विवाद न उत्पन्न हो। इसके साथ ही 2016 में 60 वर्ष से पुराने हिंदू मंदिरों की भी घेराबंदी योजना शुरू की गई।
“हमारी मंशा स्पष्ट रही है समाज में एकता बनाये रखना और सभी वर्गों को समान सुरक्षा एवं सम्मान देना,” मुख्यमंत्री ने कहा।
रोजगार और विकास पर सरकार का फोकस
रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 2020 में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने और 10 लाख रोजगार सृजित करने का वादा किया था, जिसे अब पूरा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां दी गई हैं और 40 से 50 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।
नीतीश कुमार ने घोषणा की कि आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि “युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही हमारी प्राथमिकता है, ताकि बिहार के नौजवान राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें।”
एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील
सभा में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनहित में किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए जनता को एक बार फिर एनडीए को मजबूत करना जरूरी है।
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। “पिछली सरकार ने सिवा वादों के कुछ नहीं किया, हमने कार्य करके दिखाया है,” नीतीश कुमार ने कहा।
मुख्यमंत्री ने यह भी जोड़ा कि उनकी सरकार आने के बाद बिहार के हर क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से हुए हैं और आज राज्य की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।
जनता का उत्साह और जनसभा में भारी भीड़
रचियाही और घाटकोसुम्भा में आयोजित नीतीश कुमार की सभाओं में भारी जनसमूह उमड़ा। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ नेता और एनडीए प्रत्याशी मौजूद रहे। जनता के बीच मुख्यमंत्री के भाषण को विकास और सुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के रूप में देखा गया।
सभा में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल होकर मुख्यमंत्री की बातों का समर्थन करते नजर आए।

 
			 
			