 
			हजारीबाग पुलिस केंद्र में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
रिपोर्ट:रांची डेस्क
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गूंजा एकता का संदेश, युवा और पुलिस जवानों ने लगाई दौड़हजारीबाग,
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह हजारीबाग पुलिस केंद्र में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारी, पुलिस जवान, शहर के युवा-युवतियां और सामाजिक संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे पुलिस केंद्र परिसर से हुआ। एडिशनल एसपी अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। दौड़ पुलिस केंद्र से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए झील के त्रिमूर्ति चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई। पूरे रास्ते प्रतिभागियों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘राष्ट्र की एकता हमारा गर्व’ जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन थे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की देशभक्ति भावना की सराहना करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में जो भूमिका निभाई, वह आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाते हुए देश की एकता, अखंडता और सद्भाव बनाए रखने में योगदान दें।समापन स्थल त्रिमूर्ति चौक पर सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।एडिशनल एसपी अमित कुमार की बाइट में कहा गया:
एकता और अखंडता रखने कि कसमें खाई
“यह दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और समरसता का प्रतीक है। सरदार पटेल जैसी महान विभूतियों ने हमें दिखाया कि अगर देश के लोग एकजुट हों, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं रहती। युवाओं को इस भावना को आगे बढ़ाना चाहिए।”इस अवसर पर प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान को याद किया और देश में एकता, अखंडता और भाईचारा कायम रखने की शपथ ली। पूरा माहौल उत्साह, जोश और देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा।

 
			 
			