महालेखाकार के वरीय अधिकारी लगाएंगे पेंशन समाधान कैंप
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
बिहार:- गया जी, 4 अक्टूबर 2025 – मगध प्रमंडल के पेंशनधारियों के लिए राहत की खबर है। पेंशन संबंधी किसी भी समस्या या त्रुटि के समाधान के उद्देश्य से महालेखाकार (Accountant General) कार्यालय के वरीय पदाधिकारी 6 अक्टूबर सोमवार को गया में विशेष कैंप का आयोजन करेंगे। यह कैंप मगध प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।
किसी भी प्रकार का त्रुटि दर्ज होगा
मगध प्रमंडल के सभी पांच जिलों गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद और अरवल के पेंशनधारियों को इस कैंप में आमंत्रित किया गया है। जिन पेंशनधारियों को पेंशन फार्म भरने, पेंशन निर्धारण में त्रुटि, बकाया भुगतान, संशोधन, या किसी अन्य प्रकार की पेंशन संबंधी परेशानी है, वे अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
शीघ्र समाधान के लिए लगेगा कैंप
महालेखाकार कार्यालय के वरीय अधिकारी स्वयं कैंप में मौजूद रहकर पेंशनधारियों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करेंगे। आयुक्त कार्यालय सूत्रों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य बुजुर्ग पेंशनधारियों को विभागीय प्रक्रियाओं में आने वाली कठिनाइयों से राहत दिलाना और उनके मामलों के शीघ्र समाधान को सुनिश्चित करना है।
आवश्यक कागजात
कैंप में जिला स्तर के कोषागार अधिकारियों, सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रतिनिधियों तथा लेखा शाखा के कर्मियों की भी उपस्थिति रहेगी। प्रशासन ने सभी पेंशनधारियों से आग्रह किया है कि वे आवश्यक कागजात पेंशन भुगतान आदेश (PPO), बैंक पासबुक, आधार कार्ड, और पूर्व में की गई पत्राचार की प्रतियां साथ लेकर पहुंचे, ताकि उनकी समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके।
इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि मगध प्रमंडल के सैकड़ों पेंशनधारियों की लंबित समस्याओं का निपटारा एक ही स्थान पर हो जाएगा।
