आतंकी साजिश का बड़ा पर्दाफाश नवरात्रि में था दिल्ली दहलाना
1 min read

आतंकी साजिश का बड़ा पर्दाफाश नवरात्रि में था दिल्ली दहलाना

 

रिपोर्ट:-रची डेस्क••••••

दिल्ली में नवरात्रि से पहले बड़ा खुलासा आतंकी साजिश को लेकर हुआ है। जांच एजेंसियों ने बताया कि अशरद दानिश ही इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था। उसके साथ चार और साथी जुड़े हुए थे, जो मिलकर राजधानी सहित कई जगह धमाका करने की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तारियों और साजिश का खुलासा 

जांच में सामने आया कि दानिश ने नवरात्रि के दौरान दिल्ली को दहलाने की पूरी प्लानिंग तैयार की थी। वह खुद आत्मघाती हमले (Suicide Bomber) के लिए भी तैयार बैठा था, यह भी पता चला है कि अजहर खुद का गैंग का मास्टरमाइंड था और बीटेक किया हुआ था साथ ही अपने ग्रुप के अन्य लोगों को भी ऐसे मिशन के लिए तैयार किया था। और एनजीओ के तर्ज पर यह काम कर रहा था इसका ग्रुप का नाम गजवा ए हिंद था  खुलासे से पता चला है कि दिल्ली के अलावा कुछ अन्य संवेदनशील जगहों पर भी बम धमाकों की योजना बनाई जा रही थी।

साथी और नेटवर्क 

अजहर दानिश के साथ चार और लोग इस साजिश में शामिल थे जिन्हें अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया सभी अलग-अलग लोकेशन पर रहकर संपर्क में रहते थे और दिल्ली समेत बड़े धार्मिक आयोजनों को निशाना बनाने की रणनीति बना चुके थे।

बरामदगी और जांच 

सुरक्षा एजेंसियों ने छापेमारी में बम बनाने का सामान और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। चैट्स और दस्तावेजों से साफ हुआ कि दानिश खुद को “आत्मघाती हमलावर” के तौर पर तैयार कर चुका था।

सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने लगातार निगरानी कर इस बड़े आतंकी षड्यंत्र को नाकाम किया। त्योहारों के मौसम में सुरक्षा बढ़ाने और संभावित ठिकानों पर चौकसी तेज करने के आदेश जारी किए गए हैं।

स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर चिंता 

यह खुलासा त्योहारों के दौरान सुरक्षा इंतज़ाम की गंभीरता को एक बार फिर सामने लाता है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि आतंकी संगठन लगातार धार्मिक आयोजनों और भीड़-भाड़ वाले स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *