सी.पी. राधाकृष्णन देश के 15 वे उपराष्ट्रपति बने
रिपोर्ट:-रांची डेस्क•••••
सी.पी. राधाकृष्णन देश के नए 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के रूप में 452 वोटों से जीत हासिल की, जबकि विपक्ष के बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राधाकृष्णन ने सुदर्शन रेड्डी को हराकर यह पद प्राप्त किया। इस चुनाव में कुल 767 सांसदों ने वोट डाले, जिसमें से 15 वोट रद्द घोषित किए गए। उनकी जीत बड़े अंतर से हुई, जिससे विपक्ष को झटका लगा।
152 वोट से विपक्ष को हराये
उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन उन्हें पहली वरीयता के 452 वोट मिले विपक्षी प्रत्याशी और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी. सुदर्शन रेड्डी को मात्र 300 वोट मिले चुनाव में कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिसमें से 752 वोट ही वैध माने गए व 15 वोट रद्द हुए
किसे हराकर बने उपराष्ट्रपति?

राधाकृष्णन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को शिकस्त दी रेड्डी विपक्षी का INDIA गठबंधन का प्रत्याशी थे राधाकृष्णन ने 152 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की विपक्ष के अनुमानित 315 वोट में से 15 कम यानी रद्द वोट या क्रॉस वोटिंग का संकेत
भाजपा ने दावा किया कि विपक्ष के कुछ सांसदों ने भी
एनडीए के पक्ष में वोट किया कुल वोट का ब्योरा प्रत्याशी प्राप्त वोट पार्टी / गठबंधन सीपी राधाकृष्णन 452 एनडीए बी. सुदर्शन रेड्डी 300 विपक्ष (INDIA गठबंधन) रद्द वोट 15 –
प्रतिक्रिया व शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राधाकृष्णन को बधाई दी योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री ने उनकी अनुभवशीलता की सराहना की
