 
			रांची रेलवे स्टेशन में इस बार बन रहा है तिरुपति बालाजी जी का थीम पर पंडाल
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
रांची जंक्शन दुर्गा पूजा पंडाल इस बार श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए एक अलग ही अद्भुत नजारा पेश करने जा रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर में तैयार हो रहा यह भव्य पंडाल तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर आधारित होगा।
तिरुपति बालाजी मंदिर की झलक 
 
पूरे पंडाल को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी मंदिर का आभास हो। खास बात यह है कि यहां मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ-साथ लक्ष्मी और विष्णु जी की प्रतिमाएं भी जगह-जगह पर देखी जाएंगी, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक और भव्य बनेगा।
बंगाल के कारीगरों की मेहनत

इस पंडाल की भव्यता के पीछे बंगाल से आए कारीगरों की लगातार मेहनत है। कारीगर दिन-रात जुटकर कलाकृतियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। पूरा पंडाल मुख्य रूप से सफेद थर्माकोल से तैयार किया जा रहा है जो देखने में अत्यंत आकर्षक और सजीव प्रतीत होगा।
लागत और तैयारी
सूत्रों के अनुसार, इस थीम पंडाल की तैयारियों में लगभग 80 लाख रुपये की लागत आ रही है। यह रांची शहर के दर्शनीय पंडालों में गिना जाएगा। आयोजन समिति का कहना है कि इस बार भी रेलवे स्टेशन पंडाल श्रद्धालुओं के बीच खास चर्चाओं में रहेगा।
अलग सा दृश्य पेश करेगा पंडाल
पूरे स्टेशन परिसर में सजावट और लाइटिंग के जरिए माहौल को सजाया जाएगा। रात्रि में लाइटों की झिलमिल रोशनी और आध्यात्मिक झांकी लोगों को तिरुपति बालाजी मंदिर की भव्यता का अहसास कराएगी।
इस तरह, रांची रेलवे स्टेशन का पंडाल इस बार भी भीड़ और चर्चा का केंद्र बनेगा। श्रद्धालु और सैलानी यहां आकर अलौकिक दृश्य का आनंद ले सकेंगे

 
			 
			