 
			जामताड़ा जोड़ियां में नागरिकों का बनाया डायवर्सन टूटा कार तेज पानी के बहाव में बही, चार ने बचाई जान, एक लापता
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
जामताड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिण बहाल जोड़ियां में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। डीटीओ कार्यालय के पांच स्टाफ सदस्यों को ले जा रही कार अचानक जोड़ियां नदी के तेज बहाव में बह गई। हादसे में कार सवार चार लोगों ने तैरकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन एक व्यक्ति, दीपू सिंह (निवासी चतरा) अभी तक लापता है। पुलिस और ग्रामीणों की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
डायवर्सन टूटने से हुआ हादसा

ग्रामीणों द्वारा दक्षिण बहाल जोड़ियां में क्षतिग्रस्त पुल की जगह अस्थायी डायवर्सन पूल बनाया गया था। मंगलवार रात करीब 12 बजे अचानक बारिश के चलते नदी में पानी का तेज बहाव आ गया और डायवर्सन टूट गया। उसी दौरान कार नदी पार कर रही थी, जो तेज बहाव में बह गई। कार में सवार लोग किसी तरह बाहर निकले, लेकिन दीपू सिंह पानी में बह गए।
ग्रामीणों और पुलिस ने निकाली कार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बचे लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं रात भर की मशक्कत के बाद बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने डूब चुकी कार को बाहर निकाला, लेकिन लापता व्यक्ति का अब तक कुछ अता-पता नहीं चल पाया है।
पहले भी टूटा था पुल, बढ़ी मुसीबत

गौरतलब है कि 17 जुलाई को लगातार बारिश से जामताड़ा का लाइफ लाइन दक्षिण बहाल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पुल के टूटने से हजारों वाहनों का आवागमन बाधित है और ग्रामीणों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार प्रभावित हुए हैं। वैकल्पिक व्यवस्था न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने खुद मजदूरी करके डायवर्सन बनाया था। मंगलवार की बारिश ने ग्रामीणों का यह प्रयास भी धराशायी कर दिया।
अब क्षेत्र के लोग फिर से मुसीबत में हैं। जो सड़कें 1 से 2 किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल, कॉलेज और अस्पताल तक पहुंचाती थीं, अब टूटे पुल के कारण ग्रामीणों को 15 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना होगा।

 
			 
			