
भूपेन साहू की हत्या के विरोध में रवि स्टील चौक जाम कर धरना पर बैठे स्थानीय व्यवसायी-हरिनाथ साहू…………..
रांची:झारखंड और विशेष कर रांची शहर के अंदर एक सप्ताह में यह पांचवा हत्या के रूप में कल शाम 6:30 बजे पंडरा रवि स्टील चौक स्थित अपने जूता दुकान में बैठे भूपेन साहू का किसी अज्ञात अपराधी द्वारा गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया गया। 24 घंटा के अंदर यह दूसरा हत्या है, अभी एक दिन पहले 26 तारीख को शाम 4:00 बजे कांके थाना परिसर से 20 मीटर की दूरी पर कांके चौक में भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर को गोली मारकर हत्या कर दिया गया अभी उस हत्याकांड की गुत्थी सुलझी नहीं कि दूसरे ही दिन भूपेंद्र साहू को शहर के बीचो-बीच शाम के लगभग 6:00 बजे गला रेत कर हत्या कर दिया गया।
इस डबल हत्याकांड में संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी 24 घंटा के अंदर हो और परिवार वालों को सरकारी नौकरी सहित 50 लाख की मुआवजा की मांग को लेकर आज सुबह 8:00 से पंडरा, कमड़े, रवि स्टील चौक को स्थानीय व्यवसाईयों एवं परिवार जनों के साथ मिलकर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू के नेतृत्व में पूरी तरह आवागमन रोक दिया गया और बीच सड़क पर टायर जला कर विरोध जताते हुए रवि स्टील चौक पर सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठकर झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगाते रहे।
आरटीएसएम के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने प्रशासन से वार्ता करते हुए कहा 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और मृतक परिवार को 20 लाख रुपए का तत्काल मुआवजा सहित एक सरकारी जन वितरण प्रणाली का दुकान आवंटित किया जाए।
धरने पर मुख्य रूप से आरटीएसएम के जिला अध्यक्ष कपिल साहू,कुंज बिहारी साहू, जिला परिषद सदस्य किरण देवी, भारत काशी, संजय साहू, शत्रुघ्न साहू,कमलेश राम, भैरव सिंह मांडू के विधायक सहित दर्जनों सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुए।