अमन साव का शव लेने नहीं पहुंचे परिजन:पिता ने कहा-पुलिस ने जैसे मारा है, उसी तरह डेडबॉडी लाकर दे; गैंगस्टर को लगी 8 गोली……
1 min read

अमन साव का शव लेने नहीं पहुंचे परिजन:पिता ने कहा-पुलिस ने जैसे मारा है, उसी तरह डेडबॉडी लाकर दे; गैंगस्टर को लगी 8 गोली……

रांची:कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर के बाद उसके परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है। अमन साव के पिता का कहना है कि वे लोग पलामू नहीं जाएंगे। बल्कि पुलिस ने जिस तरह से अमन साव को मारा है, उसी तरह उनके बेटे के शव को पुलिस लाकर दे।

दरअसल,अमन साव के एनकाउंटर के बाद FSL की टीम मंगलवार की देर शाम घटनास्थल पहुंच कर जांच की। इसके बाद अमन साव की बॉडी को पलामू जिला प्रशासन के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया।
पलामू के ही मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में देर रात डॉक्टरों की 5 सदस्यीय टीम ने गैंगस्टर के शव का पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम में डॉ विजय सिंह, डॉ आरके रंजन, डॉ एस के गिरी, डॉ उदय कुमार व डा सुशील पांडेय शामिल थे।

परिजनों का इंतजार कर रही पुलिस

इधर, पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी को पलामू में ही मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। SDPO मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को जानकारी दे दी गई है। अभी तक परिजन पलामू नहीं पहुंचे हैं।

अमन साव के अंतिम संस्कार और बॉडी लाने को लेकर परिजनों से बात की गई, लेकिन उनकी ओर से कुछ भी साफ नहीं बताया गया। अमन के पिता निरंजन साव ने कहा, ‘हमलोग नहीं जाएंगे। पुलिस डेडबॉडी घर लाकर पहुंचाए। पुलिस ने जैसा मारा है उसी तरह बॉडी लाकर दे।’

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा

अमन साव का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है। अभी रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी। अमन साव को कितनी गोली लगी है, इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें हैं। खबरों के मुताबिक अमन साव को तकरीबन 8 गोली लगी है। जिसमें से एक गोली छाती के बाएं हिस्से में फंसने की बात सामने आ रही है। इसके अतिरिक्त जांघ के दाहिने हिस्से में भी गोलियों के निशान हैं। उसके दोनों हाथ भी जले हुए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि ऐसा बम फटने की वजह से हुआ है। इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा शहर इंस्पेक्टर सुरेश राम को दिया गया है।

अमन के भाई ने कोर्ट से मांगी जमानत

इधर, गैंगस्टर अमन साहू उर्फ अमन साव के एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद जेल में बंद उसका भाई आकाश कुमार उर्फ आकाश साहू ने अपने भाई की क्रियाकर्म में शामिल होने को लेकर औपबंधिक जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। याचिका पर एनआईए की विशेष अदालत में मंगलवार को आंशिक सुनवाई हुई।आगे आज सुनवाई जारी रहेगी। उसने 13 दिनों की औपबंधिक जमानत की मांग की है। याचिकाकर्ता के वकील ने एनकाउंटर को फर्जी बताया है। वहीं जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित आकाश साहू ने खुद की जान को खतरा बताया है।

ATS बोले- पुलिस की गाड़ियों पर कुछ अपराधियों ने हंगामा किया था

गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर मामले में ATS के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने चैनपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई है। दर्ज FIR में बताया गया है कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गैंगस्टर अमन साहू को रांची के होटवार जेल ले जा रही थी।

इसी दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढा के पास कुछ अपराधियों ने गाड़ी पर हमला किया और अमन साहू को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान अमन साहू मारा गया। FIR के अनुसार, ATS को 38 राउंड गोलियां चलानी पड़ीं।

इस दौरान उनका एक जवान भी घायल हो गया। जख्मी जवान खतरे से बाहर है और उसका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *