हेमंत सरकार में छात्र अनिश्चितता के शिकार, परीक्षाओं की तिथि को लेकर असमंजस में बोर्ड के  परीक्षार्थी……..बाबूलाल मरांडी
1 min read

हेमंत सरकार में छात्र अनिश्चितता के शिकार, परीक्षाओं की तिथि को लेकर असमंजस में बोर्ड के परीक्षार्थी……..बाबूलाल मरांडी

रिपोर्ट:- राँची डेस्क……

राँची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।

मरांडी ने कहा कि राज्य में सरकार ने 8वीं बोर्ड की होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब 10वीं बोर्ड की परीक्षा पर भी अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे।

कहा कि जैक अध्यक्ष का पद रिक्त होने के कारण लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। करीब 21 लाख छात्र, जिनकी मैट्रिक-इंटर और अन्य बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर होनी चाहिए थीं, वो जैक अध्यक्ष का पद रिक्त होने की वजह से बाधित हो सकती है।
कहा कि यदि समय पर परीक्षाएं नहीं हुईं, तो छात्रों को अगले शिक्षण सत्र में नामांकन लेने में भी काफी परेशानी होगी।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसी तरह जेपीएससी अध्यक्ष का पद भी पिछले वर्ष अगस्त से रिक्त है, जिससे कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं लंबित हैं। हजारों अभ्यर्थी मानसिक और आर्थिक दबाव में हैं। वर्षों की मेहनत और तैयारी के बावजूद ये अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं।

कहा कि छात्रहित और रोजगार सृजन किसी भी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। लेकिन, यह झारखंड का दुर्भाग्य है कि राज्य के छात्रों को ऐसी अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि वे छात्रहित में इन रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *