नेता जी  ने कहा था ”याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है…….
1 min read

नेता जी ने कहा था ”याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है…….

रांची:महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मोत्सव उनके प्रतिमा में माल्यार्पण कर मनाया गया साथ गरीब असहाय के बीच मिठाई का वितरण कर उन्हें स्वालंबी बनाने के लिए नेता जी सुभाष चंद्र बोस की बातों को उनके बीच रखा गया.

नेता जी सुभाष चंद्र बोस का रांची से गहरा नाता

सुभाष चंद्र बोध स्मारक समिति वर्षों से रांची हवन कुंड मंदिर समिति के साथ नेता जी के आदर्शो पर चल रहा है.स्मारक समिति के संस्थापक जगदीश सिंह उर्फ जग्गू भईया की अगुवाई में नेता जी की योगदान देश की आजादी और भारत को सैन्य शक्ति प्रदान करने के लिए हर क्षण देश वासी ऋणी रहेगा.नेता जी सुभाष चंद्र बोस का रांची से गहरा नाता है जो इतिहास में दर्ज है सुभाष चंद्र बोध स्मारक समिति के संस्थापक जगदीश सिंह उर्फ जग्गू भईया ने सरकार से आग्रह किया हर साल नेता जी जन्म दिन हम मानते है अब सरकार उनको जानने के अगली पीढ़ी के एक भव्य स्मारक बना नेता जी की जीवनी को आम नागरिकों को सौंपे.

ये रहे शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी परवाज़ खान और समाज से जुड़े युवा शामिल थे जितेंद्र साव , अजय श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता , सतीश ठाकुर , राजेश ठाकुर , रमेश गुप्ता , श्रीजल, माही एवम् अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *