पिठोरिया थाना में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन,आवेदनों पर त्वरित निष्पादन और कारवाई का आदेश…..
1 min read

पिठोरिया थाना में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन,आवेदनों पर त्वरित निष्पादन और कारवाई का आदेश…..

रांची/पिठोरिया:पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के निदेर्शानुसार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन झारखंड के सभी जिलों के थानों में किया गया। इसी क्रम में रांची जिला के पिठोरिया थाना में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी 2025 को पूर्वाहन 10 बजे से किया गया। यह कार्यक्रम पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय की अगुवाई में हुआ।

पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम राय के द्वारा अवर निरीक्षकों के सहयोग से थाना क्षेत्र वासियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की गयी। अनेक मामले का मौके पर ही समाधान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित चंदवे गांव निवासी अशोक कुमार की पत्नी सुनीता देवी बतलाई कि एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये लेना था। थाने के सहयोग से मिल गया। वहीं मदनपुर गांव के मेघनाथ उरांव को कोकदोरो गांव के जुबैर अंसारी से तीन लाख 50 हजार पाना है। उसे भरोसा है कि थाने के सहयोग से बकाया राशि मिल जायेगा।

आवेदनों में जमीन से संबद्ध, रूपये के लेन-देन और आपसी विवाद से संबंधित आये। अपील की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के आयोजन को क्षेत्र के लोगों ने सार्थक बतलाया। लोगों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होने चाहिए । कार्यक्रम में पूर्व जिप सदस्य मो. मजीद अंसारी, रूपाश्री, सचित राणा, प्रदीप टोप्पो, सुनीता देवी, मधु साहू, मेघनाथ उरांव के साथ क्षेत्र के प्रतिनिधि और फरियादी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *