
रांची पुलिस ने 34.5 एकड़ अफीम की खेती किया नष्ट, एक गिरफ्तार…
रांची:पुलिस अफीम की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में तमाड़, बुंडू, राहे, नामकुम, सोनाहातु एवं दशामफॉल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे अफीम की खेती को ट्रैक्टर तथा ग्रास कटर मशीन ने नष्ट किया गया।
1 बुंडू थाना अंतर्गत 13 एकड़
2 तमाड़ थाना अंतर्गत 15 एकड़
3 दशामफॉल थाना अंतर्गत 02 एकड़
4 सोनाहातु थाना अंतर्गत 1.5 एकड़
5 नामकुम थाना अंतर्गत 03 एकड़
सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में जंगल झाड़ में लगभग 34.5 एकड़ लगे अफीम को ट्रैक्टर, ग्रास कटर मशीन एवं पुलिस बल के द्वारा विनष्ट किया गया। इस दौरान तमाड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने धनीराम महतो अफीम की खेती करते हुए पकड़ा और थाना कांड दर्ज करने बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।