
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच
नीट पेपर लीक मामले को लेकर सीबीआई की जांच आज दुसरे दिन भी हजारीबाग में जारी है।कल पांच घंटे की पुछताछ के बाद सीबीआई ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को अपने साथ कोल इंडिया गेस्टहाऊस चरही लेकर चली गई थी। बताया जा रहा है की प्रिंसिपल के साथ स्कूल के कुछ और स्टाफ से भी सीबीआई ने पूछताछ की तथा सभी को बाॅंड भरवाकर छोड़ा गया। अभी सीबीआई की दो गाड़ियां प्रिंसिपल को लेकर वापस ओएसिस स्कूल आई है ।
बताते चलें की नीट पेपर लीक मामले में ओएसिस स्कूल के साथ आर्थिक अपराध शाखा बिहार की टीम ने भी पुछताछ की थी तथा मामला सीबीआई को देने के बाद जांच जारी है।