
उपायुक्त ने लिया संज्ञान हाजत में मौत मामले की जांच को लेकर टीम गठित
बोकारो बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना में पुलिस की हिरासत में 35वर्षीय युवक की मौत का मामला गहरा गया है। एक नाबालिक लड़की के अपहरण के मामले में वह आरोपी था और पेटरवार पुलिस उसे उसके घर से उठाकर तीन दिन पहले थाना लायी थी। इसी दौरान उसकी संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शौचालय में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि परिजन कहते हैं कि पुलिस ने मार डाला। इस बीच हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बोकारो की उपायुक्त ने इसके लिए दंडाधिकारियों की एक जांच टीम गठित कर दी है। इस जांच टीम में बोकारो के अपर समाहर्ता और बेरमो के एसडीएम शामिल हैं। इस कमेटी की फाइंडिंग पर प्रशासन इस घटना के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ एक्शन लेगा।