
टेंडर कमीशन घोटाले में फसे IAS मनीष रंजन से ED ऑफिस में आज भी चल रही पूछताछ
IAS मनीष रंजन को ग्रामीण विकास विभाग के घोलते के मामले में बुलाया गया ED ऑफिस। आज दूसरी बार पहुंचे ED ऑफिस मनीष रंजन के हाथ में एक फाइल और चेहरे पे मास्क दिखा, मीडिया पत्रकारों से बचते और छिपते दी ED ऑफिस में अपनी पेशी।
टेंडर कमीशन घोटाले में IAS मनीष रंजन को पहला सम्मन 28 मई को हुआ था जहा 11 बजे केंद्रीय जांच एजेंसी पहुंचे मनीष रंजन से 9 घंटे हुई थी पूछताछ। ED के अधिकारियों ने उनसे परिवार के पूरी आय डीटेल्स मांगी थी|
आईये जानते है क्या है टेंडर कमिशन घोटाला
टेंडर कमीशन घोटाला एक प्रकार का भ्रष्टाचार है जो अधिकारियों या संबंधित व्यक्तियों से टेंडर प्रदान करने के बदले कमीशन (घुस) लिया जाता है । जिसमे टेंडर के नियम और शर्तों का उल्लंघन कर अनुचित लाभ प्रधान किया जाता है। टेंडर प्रकिया में भ्रष्टाचार याअनियमितताओ की उचित जांच नहीं की जाती जिससे घोटालेबाजों को फायदा होता है।