
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जो एग्जिट पोल आए हैं वह एक नॉन बायोलॉजिकल व्यक्ति द्वारा साइकोलॉजिकल इफैक्ट अधिकारियों और हताश निराश भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर डालने का प्रयास है।
रांची। 3 जून, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जो एग्जिट पोल आए हैं वह एक नॉन बायोलॉजिकल व्यक्ति द्वारा साइकोलॉजिकल इफैक्ट अधिकारियों और हताश निराश भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर डालने का प्रयास है। एग्जिट पोल एग्जैक्ट पोल से बिल्कुल अलग है। जिस तरह की बेसिर पैर और विभिन्न तरीके से तरह-तरह के एग्जिट पोल दिखाएं गए हैं वह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि कई संस्थाओं द्वारा उन्ही एग्जिट पोलों को जगह दी गई जिसमें एनडीए को बढ़त थी बाद में उसे मैनेज करने को और भी कई एग्जिट पोल आए जिसमें किसी को उतरी किसी को दक्षिणी तो किसी को पूर्वी और किसी को पश्चिमी राज्यों में ज्यादा दिखा दिया गया। यह देश का चुनाव है और देश के चुनाव में लोग मुद्दों पर वोट देते हैं और मुद्दों पर कभी भी केंद्र सरकार या भाजपा के नेताओं द्वारा कोई बातचीत नहीं की गई, इसका सीधा मतलब यह है कि पिछले 10 वर्षों से जनता से वह जो वादे कर रहे थे उसे पर खरे नहीं उतर पा रहे थे। दो करोड़ रोजगार देने 15 लाख देने और महिलाओं को सम्मान देने की अपनी बात पर वह खरे नहीं उतरे। उन्होंने मुद्दों की नहीं चुनींदों की बात की चुनींदों की बात इसलिए कि कि अडानी और अंबानी द्वारा टेंपो से काला धन भेजने की बात पर देश की किसी संस्था या एजेंसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि जो एग्जिट पोल दिखाएं गए हैं उससे एग्जिट पोल की विश्वसनीयता समाप्त होने वाली है पूरे देश में अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है कि मतगणना हमारे पक्ष में है इसलिए जैसा हम चाहते हैं वैसा करें।