प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट एवं FLN पर कल से चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्र की होगी शुरुआत
1 min read

प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट एवं FLN पर कल से चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्र की होगी शुरुआत

कल दिनांक 28 मई, 2024 से झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची में प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट एवं FLN (Foundational Literacy and Numeracy) पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत होगी। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान राज्य में शिक्षा के क्षेत्र योगदान दे रहे 9 सामाजिक संस्थाओ के 235 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान दो बैच में प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहला बैच दिनांक 28-29 मई और दूसरा बैच 30-31 मई तक चलेगा। इन सत्रों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के अंतर्गत विद्यालयों के शैक्षिक वातावरण से संबंधित विषय वस्तु पर विशेष प्रशिक्षण तथा इन संस्थाओ द्वारा समर्थित विद्यालयों में आगामी छह माह में FLN का अनुपालन कराने संबंधित विषयो पर जोर दिया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम के राज्य पदाधिकारी श्री अभिनव कुमार ने कहा कि आगामी छह माह में राज्य के 3000 विद्यालयों में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों को विशेष प्रशिक्षण देकर कार्यक्रम के एकीकृत परिणाम के लक्ष्यों को हासिल करना अनिवार्य है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं में पढाई करने वाले बच्चो के भीतर पढ़ने की प्रवीणता अथवा अंकगणितीय कौशल विकसित करना है, जिससे वर्ष 2026-27 तक कक्षा 3 तक के बच्चों के लिये सार्वभौमिक साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *