आज का पञ्चाङ्ग ज्योतिषाचार्य संदीप शर्मा के अनुसार 
1 min read

आज का पञ्चाङ्ग ज्योतिषाचार्य संदीप शर्मा के अनुसार 

 

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

आज का अंग्रेजी दिनांक:—07.11.2025

शुभसंवत् :—2082(कालयुक्त) 

शके:—1947

याम्यायन याम्यगोल:

ऋतु:—शरद

माह:—मार्गशीर्ष

पक्ष:—कृष्ण पक्ष

तिथि:—द्वितीया तिथि दिन 02:31 तक उपरांत तृतीया तिथि

दिन:—शुक्रवार

नक्षत्र:—कृतिका नक्षत्र प्रातः 06:57 तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र

योग:—वरीयान

करण:—गर

सूर्योदय:—प्रातः 06:31

सूर्यास्त:—संध्या 05:29

सूर्य:—तुला राशि में

चंद्रमा:—वृष राशि में।

आज का राहूकाल दिन:—10:30 बजे से दिन:—12:00 बजे तक

अभिजीत मुहूर्त:—दोपहर 11:36 से 12:24 तक

नोट:—कोई भी नया और शुभ कार्य जिस कार्य से चिरकाल तक लाभ लेना हो ऐसे प्रत्येक कार्य को अभिजीत मुहूर्त में प्रारंभ करना चाहिए यह अभिजीत मुहूर्त हरिकवती प्रिये है वहीं राहुकाल में कोई भी शुभकार्य प्रारंभ नही करना चाहिए। वहीं बुधवार को अभिजीत मुहूर्त में सभी कार्य वर्जित माना जाता है

आज का पर्व त्योहार,मुहूर्त:—आज शिवलिंग पर गन्ना का रस चढ़ाने आर्थीक लाभ होता है।

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष 

मेष राशि के जातकों का आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज के दिन आपका किसी से वाद विवाद हो सकता है। इसमें आपकी जीत होने की प्रबल संभावना नजर आ रही है। हर नए काम को करने से पहले कानूनी पहलुओं पर अच्छी तरह से गौर कर लें। व्यापार के सिलसिले में आज किसी की सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है।

🐂वृष 

वृष राशि के जातकों का आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। इस दौरान कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ परेशानी हो सकती है। दिन की शुरूआत व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को हल करने से होगी। इस दौरान किसी कॉम्पटिशन में आपकी जीत हो सकती है। हालांकि इसके लिए आपको पूरी मेहनत और लगन से काम करना होगा।। प्यार के मामले में आज का दिन ठीक है।

👫मिथुन 

मिथुन राशि वालों को आज के दिन दूसरों के इमोशन्स को पहचानने की कोशिश करनी होगी। उनके अनुसार चलेंगे तो आपको काफी आत्म संतोष होगा। कभी कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परहेज नहीं है। ऑफिस में भी टीमवर्क के जरिए ही आप किसी कठिन प्रॉब्लम का हल निकालने में सफल हो पाएंगे।

🦀कर्क 

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुद को साबित करने का है। आज के दिन आपके पास खुद को साबित करने के कई मौके आएंगे। उन मौके को पहचान कर उन पर खरा उतरना आपकी जिम्मेदारी है। यह भी सोच लीजिए कि मौके बार-बार दरवाजे पर दस्तक नहीं देते।

🐅सिंह 

सिंह राशि वाले आज के दिन किसी जानकार की छोटी-मोटी मदद कर सकते हैं। आज आपको दिन से पहले हिस्से में दूसरों की आर्थिक मदद करने में ही समय गुजारना पड़ सकता है। इससे किसी कठिन समस्या का हल आसानी से निकल आएगा। इस दौरान बड़ों से सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। किसी अपने से थोड़े समय के लिए दूर जाने की स्थिति आ सकती है।

🙎‍♀️कन्या 

आज आपके ऊपर ढेर सारी जिम्मेदारियां आ सकती हैं। घर के सभी पुराने लटके हुए कामों को पूरा करने का आज आपको मौका मिलेगा। दिन के दूसरे हिस्से में अपने प्रिय के साथ घूमने फिरने का प्लान बनाया जा सकता है। बिजनेस में किसी तरह का जोखिम उठाने से बचें नहीं तो किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

⚖️तुला 

आज आप अपनी पुरानी देनदारी चुकाने में कामयाब हो जाएंगे। कुछ जरूरी सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है। ऐसे में अपनी जेब का खास ख्याल रखें। ऐसी चीजें कतई न खरीदें जो फिलहाल आपके काम में आने वाली नहीं हैं। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके ओरिजनल आइडियाज को पसंद करेंगे। इससे आगे चलकर आपको लाभ पहुंचेगा।

🦂वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के जातक आज के दिन बहुत बिजी रहने वाले हैं। दिन के पहले हिस्से में कुछ जरूरी फोन कॉल्स और ईमेल्स का जवाब देना आपके महत्वपूर्ण रहेगा। आज के दिन कोई पुराना दोस्त अचानक आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है। अगर आपसे उधार मांगे तो पहले आप अपनी सेविंग्स पर जरूर नज़र डाल लें।

🏹धनु 

आज आपको आपके कार्यक्षेत्र यानी ऑफिस में कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। किसी क्रिएटिव काम में भी आपकी रुचि बढ़ेगी। जरूरी सामान की खरीदारी में शाम का समय बीत सकता है। आज के दिन घर में बड़े बुजुर्गों से बहसबाजी में न उलझें। उनकी राय एक बार जरूर सुन लें क्या पता कभी वक्त पड़ने पर काम जा जाएं।

🐊मकर 

आज सुबह से ही किसी नए प्रोग्राम को लेकर आपके अंदर नई शक्ति और एनर्जी रहेगी। किसी लव अफेयर को लेकर भी आप काफी एक्साइटेड रहेंगे। दिल की बात जबान पर लाने का यह सबसे अच्छा समय है। ऑफिस में आपके प्रमोशन या सैलरी बढ़ाने की बात हो सकती है। अपनी उमंगों पर काबू रखें।

🍯कुंभ 

आर्थिक दृष्टि से कुंभ राशि के जातकों का आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। दिन के पहले हिस्से में आपको छिटपुट धन का लाभ होने की संभावना है। कोई भी नौकरी शुरूआत में छोटी या बड़ी नहीं होती। एक बार ये बात आपकी समझ में आ जाए तो बस दुनिया अपनी मुट्ठी में ही समझिए।

🐟मीन 

मीन राशि के जातक आज के दिन अपने में मस्त रहेंगे। किसी भी विरोधी की आलोचना की तरफ बिल्कुल ध्यान न लगाएं। अपना काम करते रहें। सफलता एक दिन जरूर आपके कदम चूमेगी। आप अपने सोशल सर्कल में मेलजोल बढ़ाने में कामयाब हो जाएंगे। मान सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है।

आलेख:—

ज्योतिषाचार्य संदीप शर्मा वास्तु, कर्मकाण्ड व कुंडली परामर्श पुजारी–माँ भद्रकाली मंदिर इटखोरी, चतरा सम्पर्क सूत्र-9931585660

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *