घाटशिला उपचुनाव: कल्पना सोरेन ने गालूडीह में दिखाई गठबंधन की एकजुटता, सोमेश सोरेन के लिए मांगा आशीर्वाद
रिपोर्ट:रांची डेस्क
जमशेदपुर, प्रतिनिधि।घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को गालूडीह मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में गाण्डेय विधायक डॉ. कल्पना सोरेन ने गठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की। जनसभा में उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि झामुमो और गठबंधन की सरकार ने राज्य की माताओं और बहनों को सम्मान देने का काम किया है।
कल्पना सोरेन ने कहा
आज हमारे बीच पूर्व विधायक स्वर्गीय रामदास सोरेन नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने जीवनकाल में हमेशा क्षेत्र की जनता की सेवा की। वे दिन-रात जनता के लिए खड़े रहे और उन्हीं की सेवा भावना को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी ने उनके पुत्र सोमेश सोरेन को टिकट दिया है।” कल्पना सोरेन ने कहा कि सोमेश सोरेन एक शिक्षित आदिवासी युवक हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और समाज के विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भारी मतों से सोमेश सोरेन को विजयी बनाएं, ताकि घाटशिला में विकास की गति और तेज़ हो सके।
महिला का दर्द एक महिला ही समझ सकती है
विधायक ने भावनात्मक अंदाज में कहा, “एक महिला ही समझ सकती है कि जब अचानक उसका पति चला जाता है तो वह दर्द कितना गहरा होता है। परंतु उसी दर्द से शक्ति लेकर हमें आगे बढ़ना होता है। आज मैं उसी शक्ति के साथ आपके सामने खड़ी हूं।” उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल राजनीतिक नहीं बल्कि स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने का अवसर है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और ग्रामीण उपस्थित रहे। सभा के दौरान स्थानीय नेताओं ने भी सोमेश सोरेन के समर्थन में भाषण दिए और गठबंधन की एकता एवं सरकार की विकास योजनाओं को जनता के सामने रखा।
