मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुसाबनी में जनसभा को किया संबोधित, झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के लिए मांगा समर्थन
रिपोर्ट:रांची डेस्क
मुसाबनी (घाटशिला)। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज मुसाबनी के मार्शल ग्राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए जनता से अपील की कि वे झामुमो उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा सोमेश सोरेन जनता की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहेंगे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो हमेशा से झारखंड के आदिवासी, दलित, पिछड़ा, किसान और मजदूर वर्ग की पार्टी रही है।उन्होंने कहा कि यह पार्टी व्यापारियों की पार्टी नहीं है, यह आदिवासी, दलित, मजदूर, पिछड़ा और मूलवासी की पार्टी है। एक तरफ व्यापारियों की जमात है, दूसरी तरफ गरीब, गुरुवा, पिछड़ा और आदिवासी मूलवासी हैं। यही असली लड़ाई पूरे देश में चल रही है।
भाजपा पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और उनके सहयोगी दल गरीबों को कुचलने में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा यह व्यापारी वर्ग देने वाला नहीं, लेने वाला है। जब इन्हें जरूरत होती है तो यह आपके पैर पकड़ते हैं, और जब काम निकल जाता है तो यही लोग आपका गला पकड़ लेते हैं।
उन्होंने जनता से अपील की कि झूठे वादों और चमकदार प्रचार से सावधान रहें और उस पार्टी का साथ दें जो वास्तव में जनहित की राजनीति करती है।
जनता से भावनात्मक अपील
हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो की सरकार राज्य के हर गरीब, किसान और मजदूर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा आपके सेवा में 24 घंटे सोमेश सोरेन रहेंगे। घाटशिला की जनता ने हमेशा झामुमो पर भरोसा किया है, और इस बार भी झामुमो की जीत सुनिश्चित करें
सभा में उमड़ा जनसैलाब
मुसाबनी के मार्शल ग्राउंड में आयोजित इस जनसभा में हजारों की संख्या में झामुमो समर्थक, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। पूरे सभा स्थल पर “झारखंड मुक्ति मोर्चा ज़िंदाबाद” और “हेमंत सोरेन आगे बढ़ो” के नारों से माहौल गूंज उठा।
