राजभवन के समीप सहायक आचार्य अभ्यर्थियों का धरना, नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार पर नाराजगी  
1 min read

राजभवन के समीप सहायक आचार्य अभ्यर्थियों का धरना, नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार पर नाराजगी  

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

राजधानी रांची में सहायक आचार्य पद के अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर राजभवन के समीप धरना प्रदर्शन किया। कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे ये अभ्यर्थी सोमवार को भी राजधानी की सड़कों पर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आए।  

रूक चुका है कैरीयर

धरने में शामिल महिला और पुरुष अभ्यर्थी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ मौके पर डटे रहे। उनका कहना है कि वर्षों से वे परीक्षा और चयन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं, फिर भी सरकार द्वारा अब तक नियुक्ति पत्र नहीं जारी किए गए हैं। इस कारण न केवल उनका करियर ठहर गया है बल्कि पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाना भी मुश्किल हो गया है।  

सीएम के द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं 

अभ्यर्थियों ने बताया कि वे लगातार शिक्षा विभाग और झारखंड सरकार से संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनके अनुसार, इससे कई शिक्षित युवाओं की आर्थिक स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है।  

एक सहायक आचार्य अभ्यर्थी ने कहा, “हमारी सबसे बड़ी मांग यह है कि सरकार शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करे। अगर जल्द ही हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।”  

वर्षों की मेहनत और सपने अधूरे

वहीं एक अन्य अभ्यर्थी ने सरकार से अपील करते हुए कहा, “हम वर्षों की मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं। सरकार हमारी मांगों पर विचार कर शीघ्र सार्थक कदम उठाए, ताकि हमारे सपने अधूरे न रह जाएं।”  

धरना स्थल पर अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से पोस्टर और बैनर के माध्यम से अपनी मांगें रखीं। कुछ ने कहा कि वे शिक्षण कार्य में योगदान देने को तैयार हैं, बस सरकार उन्हें उचित अवसर दे। 

सूत्रों से खबर है कि जल्दही निर्णय होग

राज्य सरकार की ओर से अब तक इस धरने पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग इस मामले की समीक्षा कर रहा है और जल्द ही कोई निर्णय लिया जा सकता है।  

धरनास्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों ने यह भी साफ किया कि यदि अगले कुछ दिनों में कोई ठोस पहल नहीं होती, तो वे अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी करेंगे।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *