पेड़ में बाइक टकराने से पेड़ कबाड़ गया और दो युवक युवती कि मौत 
1 min read

पेड़ में बाइक टकराने से पेड़ कबाड़ गया और दो युवक युवती कि मौत 

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

जतरा मेला देखने गये थे दोनों 

बालूमाथ (लातेहार) में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार 18 वर्षीय पूनम कुमारी (पिता: इंद्रदेव उरांव, लावागड़ा ग्राम, हेरहंज थाना) और 20 वर्षीय अनुज उरांव (पिता: जगदीश उरांव, डहु गांव, टंडवा थाना) की मौत हो गई। 

तेज रफ्तार में थी बाइक 

दोनों बालू गांव में लगे जतरा मेले में गए थे और वहां मेला देखने के बाद रात में पाल्ही गांव में किसी रिश्तेदार के यहां रुके थे। रविवार सुबह वे बाइक से घर लौट रहे थे कि पकरी गांव के पास तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ भी उड़ गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

डॉक्टर ने मृत्य घोषित किया

स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवाओं को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर संजय सिद्धार्थ ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।

थाना प्रभारी कि अपील

बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें। हेलमेट का उपयोग अनिवार्य करें ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यह घटना बालूमाथ-लातेहार मुख्य सड़क पर हुई, और स्थानीय लोग इस हादसे से गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं। यह हादसा युवाओं की तेज रफ्तार और वाहन नियंत्रण की कमी को दर्शाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *