रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, बुंडू हादसे के घायलों से की मुलाकात  
1 min read

रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, बुंडू हादसे के घायलों से की मुलाकात  

 

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

राजधानी रांची स्थित रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में शुक्रवार देर शाम स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे और बुंडू हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से इलाज की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली तथा घायलों के बेहतर और त्वरित उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।  

एक एक लाख रुपए देने कि घोषणा

हादसे से व्यथित मंत्री अंसारी ने अस्पताल में मौजूद परिजनों को सांत्वना दी और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने व्यक्तिगत स्तर से भी घायलों की मदद के लिए राशि प्रदान की।  

मंत्री ने कहा कि यह एक बेहद दुखद दुर्घटना है, और राज्य सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।  

ब्लड बैंक और वार्डों का औचक निरीक्षण 

रिम्स में मौजूद रहते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने ब्लड बैंक सहित कई वार्डों का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। मरीजों और उनके परिजनों से मिली शिकायतों के बाद मंत्री ने रिम्स प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।  

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिम्स निदेशक और सुपरिंटेंडेंट को फटकार लगाते हुए कहा कि जिम्मेदारी बड़ी है, इसलिए परिणाम भी बड़े होने चाहिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अस्पताल व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  

मंत्री ने कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए संकल्पित है और रिम्स जैसे संस्थानों से राज्यवासी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों से मरीजों के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की।

इरफान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा 

बुंडू हादसे में घायल सभी लोगों का उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। मैंने रिम्स के चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिया है कि इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *