गीतिलता मुख्य सड़क पर दो बच्चे भटके, पुलिस कर रही जांच
रिपोर्ट:रांची डेस्क
जमशेदपुर/पोटका थाना क्षेत्र के गीतिलता मुख्य सड़क पर गुरुवार को दो छोटे बच्चे भटके हुए पाए गए। राहगीरों की नज़र दोनों बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू पुलिस दल के साथ गीतिलता पहुंचे। पुलिस ने दोनों बच्चों को सुरक्षित अपनी निगरानी में लिया और उनसे पूछताछ करने का प्रयास किया। हालांकि दोनों बच्चे अपना नाम और पता नहीं बता पा रहे हैं, जिससे उनके परिजनों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
बच्चों की परिजनों के पता लगानेक कोशिश
थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने बताया कि बच्चों के परिजनों का पता लगाने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना भेजी जा चुकी है। साथ ही आसपास के गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है ताकि कोई परिजन या पहचान वाला सामने आ सके।
पता नहीं बाता पा रहे हैं बच्चे
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे काफी छोटे हैं और भ्रमित अवस्था में सड़क किनारे घूमते नज़र आए थे। एक ग्रामीण ने बताया, “हम लोगों ने देखा कि दोनों बच्चे अकेले घूम रहे थे। पूछने पर कुछ नहीं बता रहे थे, इसलिए हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया।”
पुलिस की निगरानी में बच्चे
फिलहाल पुलिस दोनों बच्चों को सुरक्षित रखे हुए है और जांच में जुटी है कि वे कहां से आए हैं और उनके परिवार का पता कहां है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इन बच्चों की पहचान के बारे में जानकारी हो तो पोटका थाना से संपर्क करें।
