प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर
रिपोर्ट:रांची डेस्क
मुजफ्फरपुर और छपरा में करेंगें दो विशाल जनसभाएं, दो नवंबर को पटना में रोड शो
छपरा: बिहार में विधानसभा चुनावी हलचल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे को लेकर पूरे राज्य में राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया है। प्रदेश भाजपा ने बताया कि प्रधानमंत्री की दो बड़ी जनसभाएं गुरुवार को निर्धारित की गई हैं, जबकि दो नवंबर को वे पटना में रोड शो करेंगे।
प्रधानमंत्री की पहली सभा मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर इलाके में सुबह 11 बजे होगी। इस जनसभा में उत्तर बिहार के कई जिलों से भाजपा समर्थकों और आम जनता के पहुंचने की संभावना है। सभा स्थल पर मंच और पंडाल की सजावट पूरी कर ली गई है। स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि मैदान में हजारों की भीड़ जुटेगी और प्रधानमंत्री विकास कार्यों पर जनता को संबोधित करेंगे।
भारी भीड़ जुटने कि उम्मीद
दूसरी जनसभा दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर छपरा एयरपोर्ट ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। यहां प्रधानमंत्री मोदी सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से सीधा संवाद करेंगे। छपरा और आसपास के जिलों जैसे सीवान, गोपालगंज, और आरा से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के भाषण में केंद्र सरकार की योजनाओं और बिहार के विकास में योगदान पर विशेष जोर रहेगा।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। छपरा और मुजफ्फरपुर दोनों जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला, राज्य और केंद्र स्तर से सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। एसपी और जिला दंडाधिकारी ने खुद मैदानों का निरीक्षण किया है। एनएसजी और एसपीजी की संयुक्त टीम ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को अंतिम रूप दे दिया है।
पटना में रोड शो
दो नवंबर को प्रधानमंत्री पुनः बिहार आएंगे और राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। यह रोड शो भाजपा के लिए चुनावी शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार रोड शो में राजधानीवासियों की भारी भागीदारी सुनिश्चित करने की तैयारी चल रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा बिहार की सियासत में निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल है, वहीं विपक्षी दलों ने भी अपने प्रचार को नए सिरे से तेज करने की योजना बनाई है।
