नामकुम में दहशत: मिश्रा टोली के घर में घुसा विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू  
1 min read

नामकुम में दहशत: मिश्रा टोली के घर में घुसा विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू  

 रिपोर्ट:रांची डेस्क 

रांची, 29 अक्टूबर रांची जिले के नामकुम प्रखंड अंतर्गत टाटीसिलवे के मिश्रा टोली में मंगलवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब स्थानीय निवासी श्रीकांत मिश्रा के घर के आंगन में एक विशालकाय अजगर घुस आया। अचानक अजगर को देखकर घरवाले व आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी।  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,

श्रीकांत मिश्रा जब शाम करीब छह बजे अपने घर के आंगन में आए, तो उन्होंने देखा कि आम के पेड़ की जड़ में कुछ हिलता हुआ नजर आ रहा है। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह पांच से छह फीट लंबा अजगर था, जो धीरे-धीरे आम के पेड़ की डाल से लिपट गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।  

ग्रामीणों में नराजगी

शाम अधिक होने के कारण वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर नहीं पहुंच सकी। इस वजह से ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी गई। लोगों ने कहा कि ऐसी आपात स्थिति में विभाग को तुरंत पहुंचना चाहिए ताकि किसी अनहोनी से बचाव हो सके।  

बुधवार सुबह लगभग आठ बजे वन विभाग की टीम सर्प मित्रों के साथ मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने पूरी सावधानी के साथ अजगर को पेड़ की डाल से निकाला। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया। इसके बाद टीम ने उसे वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया।  

शांत स्वभाव का था अजगर 

सर्प मित्र ने बताया कि यह अजगर काफी शांत स्वभाव का था और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाने की कोशिश नहीं की। संभवतः पास के जंगल या नदी किनारे से भटककर वह बस्ती में आ गया था।  

स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि विभाग को ऐसे मामलों में त्वरित प्रतिक्रिया दल बनाए रखना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में डर और नुकसान की स्थिति से बचा जा सके।  

 

नामकुम क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में यह तीसरा मौका है जब किसी आवासीय क्षेत्र में अजगर देखा गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों तापमान परिवर्तन और जंगलों में भोजन की कमी की वजह से सांप और अजगर बस्तियों की ओर भटक जा रहे हैं।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *