इटकी में हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई  
1 min read

इटकी में हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई  

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

साइबर फ्रॉड के दो आरोपित गिरफ्तार, 59 लाख रुपये के घोटाले से जुड़ा मामला  

इटकी, बुधवार। हरियाणा पुलिस ने इटकी में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार की अल सुबह हरियाणा और इटकी पुलिस की संयुक्त छापामारी में की गई।  

गिरफ्तार कर करनाल लेजा गया

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मौसीबाड़ी निवासी मो. सलीमुद्दीन उर्फ सलीम एलआईसी और मदरसा मोहल्ला निवासी मो. सकेब शामिल हैं। दोनों को गिरफ्तार कर हरियाणा के करनाल ले जाया गया, जहां इनके खिलाफ करनाल साइबर थाना में कांड संख्या 135/25, दिनांक 1 सितंबर 2025 के तहत मामला दर्ज है।  

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में करीब 59 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड का आरोप है। जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी कई फर्जी कॉरपोरेट बैंक खाते बनाकर देशभर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी रकम मंगवाने का काम करते थे।  

विभिन्न जगहों पर फैला है गीरोह

जांच अधिकारियों ने बताया कि ठगी के बाद इन खातों में आई रकम को यह गिरोह आपस में बांट लेता था। शुरुआती पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरोह का नेटवर्क न केवल झारखंड बल्कि हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में फैला हुआ है।  

हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है। साथ ही बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और डिजिटल ट्रांजेक्शनों की बारीकी से जांच जारी है।  

ग्रामीण इलाकों में भी सक्रिय ग्रुप 

स्थानीय पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ समय से इटकी क्षेत्र में बाहर की एजेंसियों द्वारा की जा रही छापामार कार्रवाई यह संकेत देती है कि साइबर अपराध का नेटवर्क ग्रामीण इलाकों तक सक्रिय है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान कॉल, लिंक या लुभावने ऑफरों से सावधान रहें और किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *