मेसरा में महिला से दुष्कर्म, ठेकेदार गिरफ्तार 
1 min read

मेसरा में महिला से दुष्कर्म, ठेकेदार गिरफ्तार 

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

कविता देवी ने लगाया आरोप, बीआइटी थाने की पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

रांची मेसरा थाना क्षेत्र के मेसरा स्कूल मैदान स्थित कल्याण विभाग द्वारा बनवाए जा रहे छात्रावास में काम कर रही एक महिला मजदूर के साथ ठेकेदार द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की पहचान सिल्ली प्रखंड के मेदिनी पिस्का गांव निवासी 26 वर्षीय कविता देवी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ठेकेदार मोहम्मद शाजिद (35 वर्ष), निवासी कटकमसांडी, जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।  

बीआइटी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने सोमवार को थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया है कि घटना 25 अक्टूबर की दोपहर करीब दो बजे की है, जब वह छात्रावास निर्माण स्थल पर रेजा (मजदूर) का काम कर रही थी।  

पैसे मांगने पर ठेकेदार ने किया दुष्कर्म

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर उसने मजदूरी का पैसा ठेकेदार से मांगा तो उसने डांटते हुए कहा कि पहले काम करो, फिर पैसे मिलेंगे। इसके बाद जब वह काम पर वापस लौटी तो ठेकेदार उसके पीछे पहुंच गया और निर्माणाधीन शौचालय में जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला को धमकी दी गई कि यदि उसने किसी को बताया तो उसकी जान ले ली जाएगी।  

मकान मालिक की पहल पर हुई प्राथमिकी

पीड़िता वर्तमान में बीआइटी मेसरा के वास्तु विहार के सामने किराये के मकान में रहती है। घटना के बाद वह डरी-सहमी घर लौटी। मकान मालिक राजेंद्र कुमार महतो ने जब उसकी हालत देखी तो उससे कारण पूछा, जिसके बाद उसने पूरी बात बताई।  

राजेंद्र महतो ने समाजसेवी प्रीतम लोहरा, महेश साहू और अन्य ग्रामीणों की मदद से तत्काल पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।  

पुलिस ने भेजा जेल

बीआइटी थाना प्रभारी के अनुसार, शिकायत मिलते ही त्वरित छापेमारी कर आरोपी मोहम्मद शाजिद को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।  

ग्रामीणों और महिला संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए दोषी को सख्त सजा देने की मांग की है।  

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *