धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: प्रिंस खान का साला अदनान उर्फ अंडा गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित
1 min read

धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: प्रिंस खान का साला अदनान उर्फ अंडा गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

 

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

कइ थानों में दर्ज है केश अदनान के खिलाफ 

धनबाद, बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने सोमवार देर रात अपराधी प्रिंस खान के साले अदनान उर्फ अंडा को वासेपुर से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसे उसके कमर कमहुमी रोड स्थित घर से धर दबोचा। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अदनान पिछले दो सालों से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। बैंक मोड़, भूली ओपी समेत शहर के कई थानों में उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली।

दीपक अग्रवाल फायरिंग कांड में था शामिल

साल 2023 में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर हुए फायरिंग कांड में अदनान की भूमिका सामने आई थी। पुलिस जांच में यह बात उजागर हुई थी कि अदनान ने इस घटना में रेकी की थी। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस लंबे समय से उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी।

रंगदारी मांगने और फायरिंग के कई मामले दर्ज

पुलिस ने बताया कि अदनान के खिलाफ रंगदारी मांगने, फायरिंग और धमकी देने जैसे कई संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज हैं। कहा जा रहा है कि वह प्रिंस खान के गिरोह से जुड़ा हुआ था और उसके नेटवर्क के सक्रिय सदस्यों में से एक था।

पुलिस की निगरानी में बढ़ी सख्ती

बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि अदनान की गिरफ्तारी गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों पर निगरानी और तेज कर दी गई है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

अदनान की गिरफ्तारी से वासेपुर और आसपास के क्षेत्रों में अपराधियों में दहशत का माहौल है। पुलिस का दावा है कि शहर में रंगदारी और फायरिंग की घटनाओं पर अब नियंत्रण लाने में यह कार्रवाई महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *