पनछीनगा चौक के पास झाड़ियों में छिपी 1128 कफ सिरप की बोतलें बरामद  
1 min read

पनछीनगा चौक के पास झाड़ियों में छिपी 1128 कफ सिरप की बोतलें बरामद  

 

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

नगड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दिये

पिस्कानगड़ी, 28 अक्टूबर नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनछीनगा चौक से कुछ दूर स्थित एक मैरेज हॉल के समीप मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झाड़ियों में छिपा कर रखी गई 1128 बोतल कफ सिरप बरामद की है। प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि इन सिरपों को नशे के रूप में अवैध उपयोग के लिए रखा गया था।  

अधिकांश एक्सपायरी हो चुका है 

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे सूचना मिली कि झाड़ियों में बड़ी मात्रा में कफ सिरप छुपाकर रखी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुँचा और छापेमारी कर सिरप की बोतलें जब्त कर लीं। पुलिस ने बताया कि बरामद सिरप में अधिकांश बोतलें चार माह पूर्व ही एक्सपायर हो चुकी हैं।  

नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता था 

जांचकर्ताओं के अनुसार लोकल स्तर पर इनका इस्तेमाल नशे की वस्तु के रूप में किया जा रहा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिरप को झाड़ियों में किसने रखा और कहाँ से लाया गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ आरंभ कर दी है।  

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जांच कि आदेश 

उधर, घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। मंत्री ने कहा कि एक्सपायर कफ सिरप का नशा के रूप में उपयोग न सिर्फ कानूनन अपराध है बल्कि स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा भी है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखी जाए और दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए।  

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मैरेज हॉल के आसपास अक्सर कुछ संदिग्ध युवकों का आना-जाना देखा गया था, जिसकी सूचना पहले भी पुलिस को दी गई थी। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।  

 

इस बरामदगी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने जब्त कफ सिरप को थाने में रखकर नमूना जांच के लिए भेज दिया है।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *