सुंदरनगर में ट्रेन की चपेट में आने से शंभु लोहार की मौत, परिवार में मातम
रिपोर्ट:रांची डेस्क
जमशेदपुर, सुंदरनगर, प्रतिनिधि।सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोंड्रागोड़ा में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ जब स्थानीय निवासी शंभु लोहार (उम्र लगभग 55 वर्ष) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शंभु लोहार रोजाना की तरह सुबह शौच के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान रेल लाइन पार करते समय अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के चंद मिनटों में ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और तुरंत परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और दृश्य देखकर वे स्तब्ध रह गए। परिजनों की चीख-पुकार और क्षेत्रवासियों की भीड़ से माहौल गमगीन हो गया।
मामले की जानकारी सुंदरनगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस ने घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य खराब होने से घर पर ही रह रहे थे शंभु लोहार
मृतक के परिजनों के अनुसार, शंभु लोहार चार बच्चों के पिता थे। एक वर्ष पूर्व तक वे सुंदरनगर से साकची रूट पर मिनी बस चालक का कार्य करते थे। लेकिन पिछले कई महीनों से उनका स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था, जिसके कारण उन्होंने काम करना छोड़ दिया था। परिवार का मुख्य सहारा वही थे।
उनकी बहू लक्ष्मी लोहार ने बताया कि घर का सारा खर्च उन्हीं की आय पर निर्भर रहता था। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। उन्होंने कहा, बाबूजी अब नहीं रहे, समझ नहीं आ रहा कि घर का खर्च कैसे चलेगा।
स्थानीय लोगों में शोक, परिजनों को सांत्वना
घटना की खबर फैलते ही जोंड्रागोड़ा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी और रिश्तेदार मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाने लगे। कई लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांगी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई, क्योंकि इस क्षेत्र में बिना फाटक के रेलवे क्रॉसिंग से आए दिन लोग गुजरते रहते हैं।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। सुंदरनगर थाना प्रभारी ने कहा कि आवश्यक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
