1 min read

डेहरी विधानसभा सीट से दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया

रिपोर्ट:रांची डेस्क 

पटना, 23 अक्टूबर (संवाददाता)। बिहार विधानसभा चुनाव में डेहरी (रोहतास) सीट पर मुकाबले की स्थिति बुधवार को बदल गई, जब दो निर्दलीय प्रत्याशियों नीतू सिंह और ज्योति रश्मि ने अपने नामांकन वापस ले लिए।  

बुधवार को हुई प्रक्रिया पुरी

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार, दोनों प्रत्याशियों ने बुधवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की। यह कदम गुरुवार को निर्धारित नाम वापसी की अंतिम तिथि से ठीक एक दिन पहले उठाया गया। आयोग ने बताया कि अब डेहरी विधानसभा क्षेत्र में बचे हुए प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में रहेंगे और वहीं अपने भाग्य का परीक्षण करेंगे।  

दोनों स्वतंत्र प्रत्याशी थे 

डेहरी सीट इस बार विशेष रुप से सुर्खियों में है क्योंकि यहां प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। नीतू सिंह और ज्योति रश्मि, दोनों ने स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर चुनावी दस्तावेज दाखिल किए थे, लेकिन अब उनके हटने से मुकाबला सीमित और अपेक्षाकृत साफ-सुथरा हो गया है।  

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद आयोग द्वारा डेहरी सहित पूरे जिले की अंतिम उम्मीदवार सूची जारी की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी चुनाव चिह्न वितरण और प्रचार अभियान की अंतिम तैयारियों में जुट जाएंगे।  

मतों का बिखराव होगा कम

स्थानीय राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि इन दो निर्दलीय उम्मीदवारों के हटने के बाद प्रमुख दलों के उम्मीदवार लाभ की स्थिति में होंगे, क्योंकि स्वतंत्र मतों का बिखराव कम हो जाएगा। चुनावी समीकरण पर इसका असर साफ़ दिखाई देगा।  

डेहरी सीट रोहतास जिले की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक मानी जाती है, जहां हर चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच कांटे की टक्कर रहती है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *