पिठौरिया नया तालाब छठ घाट बनेगा आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट:रांची डेस्क
डीएसपी अमर कुमार पांडे और थाना प्रभारी सतीश कुमार पांडे ने किया निरीक्षण, सुरक्षा-स्वच्छता पर दिए जरूरी निर्देश
रांची (पिठौरिया)आगामी छठ महापर्व को लेकर रांची प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को पिठौरिया स्थित नया तालाब छठ घाट का निरीक्षण रांची डीएसपी-1अमर कुमार पांडे और पिठौरिया थाना प्रभारी सतीश कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से किया। दोनों अधिकारियों ने घाट परिसर में जाकर सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएसपी पांडे ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं।
प्रशासन अलर्ट रहेगा
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि छठ कार्यक्रम के दिनों में घाट परिसर में विशेष सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा, तालाब किनारे और पानी के भीतर पुलिसकर्मी और गोताखोर तैनात रहेंगे। साथ ही पूरे क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है।
छठ घाट समिति के अध्यक्ष मुकेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस वर्ष घाट को विशेष रूप से आकर्षक रूप में सजाया जा रहा है। “घाट परिसर में फूलों की सजावट और रंग-बिरंगी लाइटों से आलोकित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को भव्य माहौल का अनुभव हो।”
समिति सदस्य को भी किया गया अलर्ट 
समिति सदस्य परमानंद गुप्ता (मंटू) ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। तालाब के चारों ओर सुरक्षा रस्सियों का घेरा बनाया जाएगा और स्वयंसेवक हर समय निगरानी में रहेंगे।
निरीक्षण के दौरान घाट समिति के अन्य सदस्य रंजीत प्रसाद, संजीत प्रसाद, सचिन प्रसाद, चंदन सोनी, प्रकाश ठाकुर, चंदन गोसाई, शक्ति जायसवाल, पंकज कुमार साहू, कार्तिक सोनी, प्रियांशु सोनी, आकाश सोनी भी मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग करेंगे।
इस बार पिठौरिया नया तालाब छठ घाट को न केवल सजावट और सौंदर्य में, बल्कि सुरक्षा और प्रबंधन में भी एक नई मिसाल के रूप में तैयार किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए यह घाट इस बार श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बनेगा।
