 
			उपायुक्त और एसएसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, साफ-सफाई और सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश
रिपोर्ट:रांची डेस्क
रांची प्रशासन छठ महापर्व को लेकर अलर्ट
रांची, 22 अक्तूबर (संवाददाता) – राजधानी रांची में छठ महापर्व की तैयारियाँ पूरे जोरों पर हैं। बुधवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने शहर के प्रमुख छठ घाटों का जायजा लिया और अधिकारियों को ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक दल विशेष रूप से गोंदा डैम और हटीया तालाब (राजभवन के समीप) पहुँचा, जहाँ उन्होंने सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की स्थिति को परखा।
उपायुक्त भजंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश और जल प्रबंधन की व्यवस्था समय पर पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा, छठ पूजा झारखंड की आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।
तालाब में बैरिकेडिंग कि व्यवस्था
डीसी ने आगे बताया कि नगर निगम को सभी घाटों के रखरखाव और पारदर्शी प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने छठव्रतियों से अपील की कि वे बच्चों को गहरे या असुरक्षित इलाकों में जाने से रोकें। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से तालाबों में साढ़े तीन फीट से अधिक गहराई वाले हिस्सों को बैरिकेडिंग से घेरने का आदेश दिया है, ताकि कोई दुर्घटना न हो।
एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि पूजा के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। महिला और बाल सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। हर घाट पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी, एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर मौजूद रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने या शांति भंग करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
घाटों पर CCTV पार्किंग की भी व्यवस्था
प्रशासन ने घाटों पर सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम और पहले से निर्धारित पार्किंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और बैकअप जनरेटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। रांची उपायुक्त ने अंत में कहा कि छठ पूजा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा, *“रांची की जनता से अनुरोध है कि त्योहार की पवित्रता बनाए रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 
			 
			