न्यू बारीडीह में देर रात कार में लगी आग, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में मची अफरा-तफरी
रिपोर्ट:रांची डेस्क
जमशेदपुर, बुधवार (22 अक्टूबर 2025)सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू बारीडीह इलाके में मंगलवार देर रात एक खड़ी कार में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई और आसमान में लपटें व धुआं उठने लगा। घटना के दौरान स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
कार जल कर खाक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कार को बचाने का कोई मौका नहीं मिला। लोगों ने तत्काल दमकल विभाग और सिदगोड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
पुलिस घटना की जांच कर रही है
बताया जा रहा है कि कार मकान के बाहर रात में खड़ी थी। आग के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक धुआं उठते देखा गया और उसके बाद वाहन में धमाकेनुमा आवाज आई। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और आग लगने के पीछे की वजहों का पता लगाने का प्रयास जारी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि कारणों का खुलासा हो सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या किसी अन्य कारण से।
