शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, डीजीपी सहित वरीय अधिकारी हुए शामिल रिपोर्ट:रांची डेस्क
रिपोर्ट:रांची डेस्क
रांची में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस
रांची, 21 अक्टूबर – झारखंड की राजधानी रांची स्थित झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP-1) के परेड मैदान में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर एक भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य पुलिस बल और देश के विभिन्न राज्यों से आए पुलिस एवं पारा मिलिट्री बलों के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
डीजीपी ने दि श्रद्धांजलि
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद पुलिस जवानों ने पूरे अनुशासन और सम्मान के साथ शोक परेड प्रस्तुत की। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ झारखंड पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारी, जाप-1 के कमांडेंट, रेंज के वरिष्ठ अधिकारी तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी समारोह में उपस्थित रहे।
डीजीपी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस हमेशा ही अपने शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है और उनकी कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जाएगा।
शहिदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया
गौरतलब है कि इस वर्ष देशभर में कुल 191 पुलिसकर्मी और पारा मिलिट्री बल के जवानों ने सेवा के दौरान प्राणों की आहुति दी जिनमें झारखंड पुलिस के भी कई वीर जवान शामिल हैं। इन सभी के नामों को समारोह के दौरान भावपूर्वक पढ़ा गया और मौन रखकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में शहीदों को समर्पित गीतों की प्रस्तुति की गई, जिसने उपस्थित लोगों की आंखें नम कर दीं। इसके बाद पुलिस बलों की सलामी परेड द्वारा शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
परीजनो कि भी कि गई सम्मानीत
पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर पूरे राज्य के सभी जिलों में भी इसी प्रकार के स्मरण समारोह आयोजित किए गए, जिनमें शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया।
