घाटशिला में बड़ी कार्रवाई: उत्पाद विभाग ने स्वर्णरेखा नदी किनारे अवैध शराब भट्टी पर मारा छापा, 750 किलो जावा महुआ नष्ट  
1 min read

घाटशिला में बड़ी कार्रवाई: उत्पाद विभाग ने स्वर्णरेखा नदी किनारे अवैध शराब भट्टी पर मारा छापा, 750 किलो जावा महुआ नष्ट  

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

घाटशिला (जमशेदपुर), दिनांक 10 अक्टूबर। आगामी घाटशिला उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग, जमशेदपुर की टीम ने शुक्रवार सुबह स्वर्णरेखा नदी किनारे स्थित रातमुहान क्षेत्र में छापामार कर बड़ी कार्रवाई अंजाम दी।  

छापेमारी के दौरान बरामद जावा

छापे का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत ने किया। यह कार्रवाई घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी और सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर की गई। टीम ने छापेमारी के दौरान लगभग 750 किलोग्राम अवैध जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट किया और 25 लीटर चुलाई शराब जब्त की। बताया गया कि अवैध शराब बनाने की यह भट्टी घनी झाड़ियों के बीच नदी किनारे चल रही थी, ताकि प्रशासन की नजरों से बची रहे।  

संचालक मौके से फरार

अधिकारियों के अनुसार, भट्टी संचालक मौके से फरार हो गए, लेकिन उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। विभाग अब फरार आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की कार्यवाही करेगा।  

निरीक्षक रामदास भगत ने बताया कि चुनावी माहौल में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा, आम जनता से अपील है कि वे ऐसे किसी भी अवैध कार्य की सूचना प्रशासन को तुरंत दें ताकि कार्रवाई की जा सके।

इसी बीच सूत्रों के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम ने आसपास के इलाकों में भी अन्य संभावित स्थानों पर गश्ती और निगरानी बढ़ा दी है ताकि शराब तस्करों पर अंकुश लगाया जा सके।  

स्थानिये निवासी का कहना

स्थानीय निवासियों ने विभागीय कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की छापेमार कार्रवाई से लोगों को अवैध शराब के दुष्प्रभावों से राहत मिलेगी।  

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि घाटशिला अनुमंडल और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आने वाले दिनों में भी छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की अवैध शराब उत्पादन या बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *