रांची के कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
राँची में पुलिस और कुख्यात राहुल दुबे गैंग के बीच शुक्रवार सुबह खलारी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें गैंग के दो अपराधियों को गोली लगी है। दोनों घायल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर इलाज के लिए भेज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, राँची के एसएसपी राकेश रंजन को खुफ़िया सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ सक्रिय सदस्य खलारी इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई और इलाके में घेराबंदी की गई।
हथियारों का जखीरा बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। इसमें आधुनिक रायफल, देशी कट्टे, असलहे, गोलियां और अन्य आपराधिक सामग्री शामिल है। हथियारों के स्रोत और नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की जा रही है।
इलाके में सतर्कता
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने खलारी और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। गांवों और आस-पास के जंगल क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है, ताकि गैंग के अन्य सदस्य फरार न हो सकें।
दुबे गैंग पर पहले से कई मामले दर्ज
राहुल दुबे गैंग पर राँची और आसपास के जिलों में कई संगीन मामलों में संलिप्त रहने का आरोप है, जिसमें रंगदारी, हथियारों की तस्करी और लूट शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में इस गैंग की गतिविधियां तेज हो गई थीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई तेज की।
