मिर्जाचौकी पुलिस ने ट्रक से सामानों की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min read

मिर्जाचौकी पुलिस ने ट्रक से सामानों की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

रिपोर्ट रांची डेस्क••••••

साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से बैटरी और वाहन के अन्य हिस्सों की चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला अवैध खनन परिवहन के संदर्भ में दर्ज किए गए एक पूर्व के मामले से जुड़ा है। 

पूरा घटनाक्रम

मिर्ज़ाचौकी पुलिस ने 13 जून 2025 को वाहन संख्या एनएल 01एड_4289 के खिलाफ कांड संख्या 38/25 दर्ज की थी, जिसमें वाहन को संदिग्ध पाया गया था, और यह पुलिस की अभिरक्षा में था। फिर, 29 सितंबर 2025 को यह वाहन चोरी के लिये प्रयोग में लाया गया, जिसमें बैटरी तथा वाहन के अन्य महत्वपूर्ण पार्ट्स चोरी कर लिये गए। इस संबंध में थाना प्रभारी रुपेश यादव ने बताया कि चोरी की खबर मिलने के बाद थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। 

गिरफ्तार आरोपियों

पुलिस ने इस मामले में तीन चोर और एक चोरी का सामान खरीदने वाला व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शाहनवाज़ अंसारी, नाजिम अंसारी, और आदिल अंसारी शामिल हैं, जिन्होंने चोरी की बात स्वीकार की है। चोरी का सामान खरीदने वाले भोला प्रसाद वर्णवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस का बयान

एसडीपीओ किशोर तिर्की ने कहा कि इस कार्रवाई से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जनता का भरोसा कायम रह सके।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *