1 min read

गया जिले से दो बड़े डकैत जबलपुर बैंक डकैती के अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट:-रांची डेस्क•••••• 

गया, बिहार। गया जिले से दो कुख्यात डकैतों को बिहार पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है। ये आरोपी हाल ही में जबलपुर के खितौला इलाके में इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से 15 किलो से अधिक सोने और 5 लाख रुपये नकद लूटने के मुख्य संदिग्ध हैं। पकड़ाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 3.1 किलो सोने के आभूषण बरामद किए हैं जिनकी बाजार कीमत करोड़ों में आंकी गई है।

पुलिस की संयुक्त कारवाई

मध्य प्रदेश पुलिस और बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर गया के डोभी थाना क्षेत्र के बीजा टोला और शेरघाटी थाना क्षेत्र से आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास उर्फ सागर दास शामिल हैं। लूट की योजना जेल के अंदर बनी थी, जहां आरोपी पहले से बंद थे। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि बाकी भाग की लूट का सोना पहले ही गिरोह के अन्य सदस्यों में बाँट दिया गया है और कुछ सोना राजस्थान के कोटा में छिपाया गया था।

बैंक डकैती की वारदात

11 अगस्त की सुबह जब तीन हथियारबंद बदमाश हेलमेट पहनकर बैंक में दाखिल हुए और करीब 20 मिनट में 14.87 किलो सोना तथा 5 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। इस वारदात ने पुलिस और जनता के बीच डर और सनसनी फैला दी। आरोपी फरार हो गए थे और लूट के बाद कई अन्य राज्यों में छुपे थे। 

अन्य गिरफ्तारियां और जांच

पुलिस ने इस गिरोह के कई सदस्यों को पहले भी गिरफ्तार किया है, जिनमें गया और आसपास के जिलों के कई लोग शामिल हैं। पुलिस को संदेह है कि और भी साथी इस डकैती में शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है। अभी तक पुलिस ने 11 आरोपियों को पकड़ लिया है और पूछताछ जारी है। जबलपुर पुलिस आरोपियों के इस्तेमाल किए गए हथियार, गाड़ियां आदि को बरामद करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस का दावा

एसटीएफ अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि यह गिरोह कई वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और कई बड़ी डकैतियों को अंजाम दे चुका था। उनकी गिरफ्तारी से जबलपुर समेत क्षेत्रीय अपराध भी काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।

यह मामला गया जिले से जुड़े अपराधियों के खिलाफ कानून-व्यवस्था की मज़बूत कार्रवाई का उदाहरण है, जिसमें दोनों राज्यों की पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से और गहन पूछताछ कर देहरादून की बड़ी डकैती समेत अन्य मामलों की जांच कर रही है। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *