साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर बाल तस्करी का पर्दाफाश, दिल्ली जा रहे सात नाबालिग लड़के व एक लड़की को जीआरपी ने बचाया 
1 min read

साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर बाल तस्करी का पर्दाफाश, दिल्ली जा रहे सात नाबालिग लड़के व एक लड़की को जीआरपी ने बचाया 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क•••••• 

साहिबगंज:-जीआरपी साहिबगंज की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। बुधवार को सात नाबालिग लड़कों और एक नाबालिग लड़की को दिल्ली ले जाकर बाल मजदूरी कराने की योजना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से सभी बच्चों को मुक्त कराते हुए एक एजेंट को गिरफ्तार किया है।  

गुप्त सूचना पर जीआरपी की कार्रवाई

जीआरपी को बुधवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग बच्चों को दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी मिलते ही पोस्ट कमांडर गुलाम सर्वर के निर्देश पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की और प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ब्रह्मपुत्र मेल की प्रतीक्षा कर रहे आठ नाबालिग बच्चों और एक युवक को हिरासत में लिया।  

दिल्ली ले जाकर करवानी थी मजदूरी

थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम चमड़ा पहाड़िया, निवासी पाकुड़ जिला बताया है। वह बच्चों को दिल्ली ले जाकर वहां अलग-अलग स्थानों पर मजदूरी कराना चाहता था। जीआरपी ने युवक से पूछताछ कर प्रारंभिक साक्ष्य जुटाए हैं और बाल मजदूरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।  

बच्चों को चाइल्डलाइन को सौंपने की तैयारी

जीआरपी प्रभारी ने कहा कि सभी नाबालिगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। उसके बाद उन्हें चाइल्डलाइन को सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही है ताकि उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित हो सके।  

अधिकारी ने क्या कहा

थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया,  ब्रह्मपुत्र मेल से सभी बच्चे दिल्ली ले जाए जाने वाले थे। संदेह होने पर युवक को पकड़ लिया गया। प्रारंभिक जांच में मामला बाल मजदूरी से जुड़ा पाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

समाज में संदेश  

जीआरपी की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बाल तस्करी के विरुद्ध सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। समय पर कार्रवाई नहीं होती तो ये सभी बच्चे बाल मजदूरी के अंधेरे में धकेल दिए जाते। पुलिस प्रशासन ने बाल तस्करी रोकने के लिए आम जनता से भी अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना रेलवे पुलिस या स्थानीय प्रशासन को दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *