बोकारो के गोमिया की पालीहारी गुरूडीह पंचायत की मुखिया को रांची पुलिस ने रांची से सकुशल बरामद किया
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
बोकारो के गोमिया प्रखंड की पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी हाल ही में लापता हो गई थीं, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी 2 अक्टूबर 2025 को वह अचानक अपने घर से बिना मोबाइल लिए निकल गई थीं, जिसके बाद उनके पति ने गोमिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रांची पुलिस की सहायता से 4 अक्टूबर को सपना कुमारी को रांची से सकुशल बरामद कर लिया
विशेष टीम की गठन
सपना कुमारी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती कार्यक्रम से लौटने के बाद घर से निकलीं और वापस नहीं लौटीं परिवार और ग्रामीणों की चिंता के बीच पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन मोबाइल घर पर छूट जाने के कारण जांच में परेशानी आई
बोकारो के एसपी के आदेश पर विशेष टीम का गठन हुआ और चार दिन बाद पुलिस ने रांची के दलादली इलाके से उन्हें बरामद किया प्रारंभिक जांच में कोई आपराधिक वजह नहीं पाई गई; पारिवारिक विवाद को वजह बताया जा रहा है कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर परिजनों के हवाले कर दिया गया घटनास्थल से उद्धरण और परिवार का बयान जोड़ो
मुखिया सपना कुमारी का बयान 
सपना कुमारी के अचानक लापता हो जाने के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी इनपुट के आधार पर रांची में लोकेशन ट्रेस किया गया, और उन्हें सुरक्षित बरामद किया गया। सपना कुमारी ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक तनाव के कारण वे रांची स्थित अपनी महिला मित्र के यहां चली गई थीं, परिवार के किसी सदस्य से उन्हें कोई शिकायत नहीं है।पुलिस की तत्परता की ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की, प्रखंड के अन्य मुखियाओं ने भी राहत की सांस ली।
परिवार का बयान और प्रतिक्रिया
मुखिया के पति आशीष कुमार ने लापता होने के बाद बयान दिया हमने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और हर संभावित जगह पर तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। जब देर रात तक वे घर नहीं लौटीं तो हमने चिंता से थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी।परिजनों ने अनहोनी की आशंका भी जताई थी, परिवार में चिंता का माहौल था और उन्होंने पुलिस से जल्द खोज की गुहार की थी। लापता होने के कारण पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना रहा, लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होने और वापसी के बाद क्षेत्र में संतोष और राहत दिखी।
ग्रामीणों का प्रतिक्रिया
ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की तारीफ की और कहा कि मुखिया की वापसी से सभी को राहत मिली है
सपना कुमारी 2022 में पंचायत चुनाव जीतकर बोकारो की सबसे कम उम्र की मुखिया बनी थीं और क्षेत्र में एक्टिव तथा चर्चित जनप्रतिनिधि मानी जाती हैं
