रविवार को मोराबादी में अध्यापक संघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई 
1 min read

रविवार को मोराबादी में अध्यापक संघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में रविवार को झारखंड राज्य आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए और अपनी प्रमुख मांगों पर विचार-विमर्श किया।  

समान वेतन की मांग

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में राज्य के आकलन सफल एवं प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के समान वेतनमान और मानदेय सुनिश्चित किया जाना शामिल है। इसके अलावा शिक्षकों ने यह भी मांग की कि लंबे समय से लंबित सेवा नियमावली और उनके स्थायीकरण पर सरकार जल्द निर्णय ले।  

बैठक के बाद संघ के प्रवक्ता ने बताया कि

हमारी मांगें नई नहीं हैं। पिछले तीन माह पहले भी हम लोगों ने राजभवन के समक्ष धरना और शिक्षा मंत्री के आवास के सामने भूख हड़ताल की थी, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। यदि 15 नवंबर तक हमारी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं होता है, तो हम एक बार फिर आंदोलन की राह अपनाएंगे।

राज्यव्यापी विरोधी प्रदर्शन

संघ ने चेतावनी दी है कि इस बार आंदोलन का स्वरूप और व्यापक होगा तथा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की तैयारी पहले से शुरू कर दी गई है।  

मोराबादी में हुई इस बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से शीघ्र निर्णय की मांग की और कहा कि वे अपने हक से पीछे नहीं हटेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *