बोकारो में पुलिस की बड़ी सफलता: ब्राउन शुगर और गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
बोकारो, 4 अक्टूबर। पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बालीडीह थाना क्षेत्र से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से जिले में नशे के अवैध व्यापार पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा और ब्राउन शुगर बरामद की गई है।
दो युवकों को धरदबोचा
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सिजुआ में दो युवक मोटरसाइकिल से ब्राउन शुगर की पुड़िया बेचने के लिए घूम रहे थे। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद फैज अकरम उर्फ बॉबी और मोहम्मद फिरोज अंसारी के रूप में हुई है।
गांजा और ब्राउन शुगर बरामद
तलाशी के दौरान उनकी बाइक पर टंगे प्लास्टिक के थैले से 1 किलोग्राम 540 ग्राम गांजा और 10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि वे नशे की आपूर्ति क्षेत्र में फैला चुके हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और ठिकाने का भंडाफोड़ किया।
आवास पर भी छापा
बोकारो कोऑपरेटिव बारी स्थित एक आवास पर छापेमारी कर पुलिस ने 10 किलो 400 ग्राम गांजा एक वेन्यू कार तथा 7939 रुपये नकद बरामद किए। इस घर के मालिक अनिरुद्ध शाह उर्फ हित को भी हिरासत में ले लिया गया, जो इस अवैध कारोबार का संचालन कर रहा था।
पुलिस कि बड़ी कार्रवाई
कुल मिलाकर पुलिस ने इस कार्रवाई में 11 किलो 940 ग्राम गांजा और 10 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की है। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। जिले में अवैध नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
