देवघर में वज्रपात से व्यक्ति की मौत, गांव में मातम  
1 min read

देवघर में वज्रपात से व्यक्ति की मौत, गांव में मातम  

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

देवघर, मोहनपुर (सं.) — मोहनपुर थाना क्षेत्र के मल्हरा गांव में रविवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी *वकील ठाकुर* के रूप में हुई है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  

घटना कैसे हुई 

ग्रामीणों ने बताया कि वकील ठाकुर आज दोपहर मेला देखने के लिए घर से निकले थे। मेला देखकर लौटते समय अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसी बीच वज्रपात का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक बिजली गिरते ही वकील ठाकुर मौके पर ही गिर पड़े और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  

पुलिस की कार्रवाई  

घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि वज्रपात की यह घटना अचानक हुई बारिश के दौरान हुई, जिसमें किसी भी तरह की मानवीय लापरवाही नहीं थी।  

गांव में शोक का माहौल 

मल्हरा गांव में इस अप्रत्याशित घटना के बाद मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि वकील ठाकुर मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्ति थे। उनकी असमय मौत से हर कोई स्तब्ध है। रविवार शाम तक मृतक के घर पर सैकड़ों लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।  

विशेषज्ञों की चेतावनी  

मौसम विभाग ने हाल के दिनों में लगातार वज्रपात की घटनाओं पर चिंता जताई है। विभाग ने ग्रामीण इलाकों में लोगों को खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे बारिश के दौरान न रुकने की सलाह दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *