चणकपुरी स्वास्थ्य केंद्र में शराब पार्टी का खुलासा, सात युवक हिरासत में  
1 min read

चणकपुरी स्वास्थ्य केंद्र में शराब पार्टी का खुलासा, सात युवक हिरासत में  

रिपोर्ट:-रांची डेस्क पर••••••

जमशेदपुर। आज़ाद नगर थाना क्षेत्र स्थित चणकपुरी स्वास्थ्य केंद्र में देर रात शराब पार्टी करते हुए सात युवकों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र से तेज आवाज में गाने और शोरगुल की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही आज़ाद नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की।  

सात युवक पकड़े गए

पुलिस ने मौके से शराब की कई बोतलें, डिस्पोज़ल गिलास और नशे के अन्य सामान बरामद किए। पकड़े गए सभी सात युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।  

 असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र लोगों के इलाज और आपातकालीन जरूरतों के लिए बना है, लेकिन कुछ दिनों से यहां रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा था। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस पर सख्त कार्रवाई की जाए और स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा बढ़ाई जाए।  

कर्मचारियों सेभी हो रही है पूछताछ

जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान केंद्र में मौजूद कुछ कर्मचारी भी पूछताछ के दायरे में आए हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या कर्मचारियों की मिलीभगत से यह सब हो रहा था।  

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपितों से पूछताछ जारी है, और जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में लोगों में रोष है और प्रशासन से ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों पर निगरानी बढ़ाने की अपील की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *