पतिहारी गुरुडीह की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी दो दिनों से लापता 
1 min read

पतिहारी गुरुडीह की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी दो दिनों से लापता 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

बोकारो ज़िले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पतिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी पिछले दो दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। उनके लापता होने की सूचना पति ने गोमिया थाना पुलिस को दी है। इस संबंध में थाने में औपचारिक रूप से गुमशुदगी का आवेदन दर्ज कराया गया है।  

जानकारी के अनुसार

सपना कुमारी अपने क्षेत्र में सबसे कम उम्र की मुखिया के रूप में जानी जाती हैं और पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक वे पिछले दो दिन पहले सुबह घर से निकली थीं, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों और नज़दीकी रिश्तेदारों ने कई जगह खोजबीन की, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली।  

खोज विन के बाद लगाई प्रशासन से गुहार

पति के बयान के अनुसार, उन्होंने आसपास के गांव, रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क कर खोज की, किंतु कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस से सहायता की गुहार लगाई। पुलिस ने लापता मुखिया की तलाश के लिए टीम गठित कर आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।  

प्रशासन कि खोज विन जारी 

स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास सपना कुमारी के बारे में कोई जानकारी हो तो तत्काल गोमिया थाना को सूचित करें। इस घटना से पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल है।  लोगों का कहना है कि सपना कुमारी मेहनती और युवाओं को प्रेरित करने वाली जनप्रतिनिधि थीं, इसलिए उनका अचानक गायब होना पूरे इलाके के लिए चिंताजनक है।  

पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *