जामताड़ा में पुलिस की बड़ी सफलता, लाखों के जेवरात चोरी का खुलासा तीन चोर गिरफ्तार, एक फरार
1 min read

जामताड़ा में पुलिस की बड़ी सफलता, लाखों के जेवरात चोरी का खुलासा तीन चोर गिरफ्तार, एक फरार

रिपोर्ट:-रांची डेस्क•••••• 

जामताड़ा। जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लाखों रुपए के जेवरात चोरी कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के जेवरात के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। इस मामले का खुलासा जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता कर किया।

10 लाख कि जेवरात चोरी 

एसपी ने बताया कि बिंदापाथर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया था कि उनके घर के सभी सदस्य माता वैष्णो देवी की पूजा में शामिल होने गए थे। इस दौरान घर में ताला बंद था, तभी अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली।

एक आरोपी फरार है

मामले को गंभीरता से लेते हुए नाला एसडीपीओ और बिंदापाथर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर श्रीपुर गांव के ही तीन युवकों पिंटू कुमार सिंह विवेक उर्फ पवर कर और सचिन सिंह को गिरफ्तार किया गया। जबकि चौथा आरोपी नितिन कुमार उर्फ छोटू अब भी फरार है।

छापेमारी कर सम्पत्ति को बरामद किया पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने अपना अपराध कबूल किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 3 किलो 100 ग्राम चांदी और 30 ग्राम सोने के जेवरात की चोरी की थी। उनकी निशानदेही पर जामताड़ा और बंगाल के विभिन्न बाजारों में छापेमारी कर चोरी की गई संपत्ति बरामद की गई।

तीन गाड़ी जप्त 

एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने में तीन गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही, उन दुकानदारों की पहचान की जा रही है जिन्होंने चोरी का माल खरीदा था; उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

बरामद सामग्री

– 3 किलो 100 ग्राम चांदी और 30 ग्राम सोने के जेवरात  

– तीन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन  

– 5200 रुपए नकद  

– लोहा का सावल (ताला तोड़ने का औजार)  

– नाक का नोज पिन – 5 पीस  

– गलता हुआ सोना – 20 ग्राम  

– चांदी का सिक्का – 21 पीस  

– पायल – 110 पीस  

– बिछिया – 56 पीस  

– वाला – 4 पीस  

– कमर खोसनी – 2 पीस  

– चांदी की चेन – 6 पीस  

– चांदी का चंद्रमा – 3 पीस  

– ब्रेसलेट – 1 पीस  

– मोती का मूंगा चांदी का – 1 पीस  

– ताबीज – 2 पीस  

– सुपारी – 3 पीस  

एसपी ने कहा कि जामताड़ा पुलिस लगातार जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय है। इस सफलता से इलाके में पुलिस की साख और जनता का भरोसा दोनों और मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *