छड़वा डैम का फाटक टूटा, खतरे में जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ रहे लोग  
1 min read

छड़वा डैम का फाटक टूटा, खतरे में जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ रहे लोग  

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

गहराई को नजरअंदाज करते हुए फेक रहे हैं जाल

हजारीबाग जिले के प्रसिद्ध छड़वा डैम का एक फाटक टूट जाने के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। फाटक टूटने से डैम का पानी अनियंत्रित ढंग से बह रहा है और तेज धारा में बड़ी मात्रा में मछलियाँ भी बहकर नीचे की ओर जा रही हैं। इसी कारण आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुँच रहे हैं और बहाव में उतरकर मछली पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

तेज धारा और गहराई को नजरअंदाज कर लोग न केवल जाल फेंक रहे हैं बल्कि कुछ लोग खुद भी पानी में उतर रहे हैं। यह स्थिति प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है क्योंकि डैम का फाटक टूटने के बाद किसी भी समय बाढ़ जैसी आशंका उत्पन्न हो सकती है।  

एसडीओ की चेतावनी 

हजारीबाग सदर के एसडीओ विजय कामती ने लोगों की इस प्रवृत्ति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बेहद खतरनाक परिस्थिति है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पानी का बहाव नियंत्रण से बाहर है और डैम की स्थिति को देखते हुए हर पल खतरा बना हुआ है। ऐसे समय में लोगों का केवल मछलियाँ पकड़ने की चाहत में अपनी जान खतरे में डालना समझ से परे है।  

एसडीओ ने अपील करते हुए कहा

“डैम के फाटक टूटने की स्थिति किसी भी बड़ी घटना को जन्म दे सकती है। लोग कृपया अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डैम में न उतरें। प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही तकनीकी टीम को मरम्मत कार्य के लिए लगाया जाएगा। तब तक आमजन को भीड़ जुटाने से बचना चाहिए।”  

मौके पर अफरा-तफरी  

मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि तेज बहाव में बड़ी-बड़ी मछलियाँ बहकर निकल रही हैं, जिस कारण लोग लालच में आकर अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे। कई लोग मिट्‌टी के किनारों पर खड़े होकर जाल फेंक रहे हैं, वहीं कुछ युवक पानी की धारा में उतरकर मछली पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह जोखिम उठाया गया तो कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।  

 प्रशासन की अपील  

प्रशासन ने लोगों से पुनः अपील की है कि स्थिति सामान्य होने तक छड़वा डैम के पास भीड़ न लगाएँ और न ही पानी में उतरें। साथ ही मरम्मत कार्य शुरू कर जल्द से जल्द डैम को सुरक्षित बनाने का दावा किया है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *